OTHERS
जिले में एक साथ 57 लिपिकों का डीएम ने किया फेरबदल




न्यूज विजन । बक्सर
सरकार के सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को जिले में सम्हरणालय, परिवहन, अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में एक जगह तीन वर्ष से अधिक समय तक जमे 57 लिपिको का मानकों को ध्यान में रखते हुए तबादला कर दिया है। एक साथ बड़े पैमाने पर हुए तबादला की सूचना मिलते ही लिपिकों में खलबली मच गई है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।









