जिले में एक के बाद एक हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, पिस्टल व बाइक के साथ चार गिरफ्तार
बीते दिनों गल्ला व्यवसाई के कर्मी और स्वर्ण व्यवसाई से हुई थी लूट




भास्कर न्यूज़ | बक्सर
जिले में लगातार कई जगहों पर हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। वही लूट के घटना में शामिल चार अपराधियाें काे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से एक पिस्टल, लूट के 72 साै रुपए, माेबाइल और चाेरी के पैसे से खरीदी बाइक बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चाराें काे जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियाें से पूछताछ के बाद पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
साेमवार काे एसपी मनीष कुमार ने प्रेस काे संबाेधित करते हुए कहा कि 2 अगस्त काे धनसाेई थाना क्षेत्र के पटखाैलिया गांव के समीप अपराधियाें ने गल्ला व्यवसायी के कर्मी से 1 लाख 32 हजार रुपए की लूट हथियार के बल पर तीन अपराधियाें ने अंजाम दिया था। 12 अगस्त की रात बाइक सवार अपराधियाें ने साेनवर्षा ओपी क्षेत्र के टीकपाेखर गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर करीब एक लाख की लूट की वारदात काे अंजाम दिया था। सभी मामले काे लेकर टीम गठित कर जांच की जा रही थी। जांच के दाैरान दाे लाेगााें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियाें ने लूट के तीन वारदात का खुलासा करते हुए लूट में शामिल सभी का नाम पुलिस के सामने बताया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिकराैल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव के राधेश्याम पांडेय के पुत्र भरत पांडेय, नई बाजार स्व. गणेश मधुसुदन सिंह, भदवर गांव के कामेश्वर सिंह के पुत्र सुरजभान सिंह और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सांथ गांव के लक्ष्मण सिंह के पुत्र राेहित सिंह काे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार भरत पांडेय और मधुसुदन सिंह ने पुलिस काे बताया कि मार्च माह में वीर कुंवर सिंह काॅलाेनी में सीएसपी लूट की घटना काे भी अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि मधुसुदन के खिलाफ डुमरांव थाना में दाे मामले दर्ज है। वहीं भरत पांडेय के खिलाफ टाउन थाना में चार मामले दर्ज है। पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य लाेगाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ गाेरख राम, धनसाेई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश, डीआईयू के नीतीश कुमार के साथ डीआईयू के सिपाही शामिल थे।









