जिले में आगामी 14 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहने का अनुमान है
15 जून से तापमान में गिरावट के साथ बूंदाबांदी की भी है संभावना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में 12 से 14 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वही 15 एवं 16 जून को तापमान में गिरावट के साथ जिले में हल्का बूंदा बांदी की भी संभावना जताई जा रही है।








भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार,12 से 13 जून के मध्य आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने की संभावना है एवं 14 से 16 जून के दौरान जिले के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा/ बूंदा बांदी, की संभावना हैं। 12-13 जून के दौरान लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40-46 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 45 से 65 प्रतिशत तथा दोपहर में 15 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से पुरबा हवा चल सकती है।




