OTHERS

जिले के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में सहयोग प्रदान करेंगे : जिला पदाधिकारी

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सरथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 11 से 31 जुलाई तक जिले में मनाया जाएगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन मेला के साथ साथ अनेकों कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिनके माध्यम से लोगों को बढ़ती जनसंख्या व परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से 12 सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर किया। मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। जिनमें संसाधनों की कमी, पर्यावरण का क्षरण, बुनियादी ढांचे पर बढ़ता दबाव, बेरोज़गारी व गरीबी, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव शामिल हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से इस पर विचार करते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सक वार पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक की जाए। जिसमें आईसीडीएस, विकास मित्र एवं नेहरू युवा केंद्र इत्यादि समुदाय आधारित संगठन समन्वय बैठक में भाग ले एवं पुरुष नसबंदी कराने हेतु सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें। प्रखंडों में ग्रामीण चिकित्सकों से पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को उत्प्रेरित करने में सहयोग लिया जाए। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि को प्रति व्यक्ति काम से कम एक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का रखा गया लक्ष्य :

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने जिला पदाधिकारी को बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिले में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, इच्छुक महिलाओं का बंध्याकरण करते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सारथी रथ गांव-गांव में जाकर जन जागरण का कार्य करेगा। पखवाड़ा के अवसर पर सारथी रथ प्रत्येक प्रखंड में चलाया जाएगा। रथ को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक उसके ऊपर आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि योग्य दंपतियों खासकर पुरुषों को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही, जो लाभार्थी परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों यथा गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम इत्यादि अपनाने के लिए इच्छुक हैं उन्हें हाथों-हाथ सुविधा प्रदान की जा सके।

सभी प्रखंडों में परिवार कल्याण मेला हुआ आयोजित :

सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में परिवार कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ जीवन हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद, एवं दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का अंतर इत्यादि विषयों पर जन जागरण का कार्य किया गया। साथ ही, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाभुकों को नियोजन की अस्थायी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गयी। लाभुकों को माला एन दैनिक गर्भनिरोधक गोलियां, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा 3 महीने के लिए लगाई जाने वाली गर्भनिरोधक सुई, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी इत्यादि अस्थायी साधन दिए गए।

मौके पर जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक हिमांशु सिंह, सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रिंस कुमार सिंह उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button