जिले के मनपा गॉव में अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार नकद समेत लाखों के गहने ले उड़े
पूर्व इस गॉव में छठ की रात भी हुयी थी इस तरह की घटना, पुलिस जाँच में जुट गयी है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनपा गॉव में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में जमकर लूटपाट किया है। इस दौरान 40 हजार नकदी समेत लाखों के गहने ले उड़े है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।











घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मनपा निवासी हृदयानंद के पुत्र विनय कुमार उर्फ़ गंगासागर रात लगभग एक बजे छत के सहारे घर में चार की संख्या में लुटेरे हथियार के साथ आंगन में पहुंच गए। जिसके बाद सीधे परिवार के साथ सो रहे थे इसी दौरान मेरे मुंह में पिस्टल भिड़ा शोर मचाने पर गोली मारने को धमकी दे अलमारी में रखे तीन लाख का गहना समेत 40 हजार नगद रुपए लेकर भगाने में सफल रहे। मेरे रूम घूंसे अपराधी चार की संख्या में थे। जो अपने चेहरे को गमछे से छिपाकर रखे थे। बाहर कितने थे या नहीं थे यह मैं नहीं देख सका। घुसते ही पहले मेरे मुंह में पिस्टल घुसाया और मेरा हांथ पीछे कर के बाध दिया और आंख पर भी गमछा बांध दिया। इसके बाद जब पूछने लगे तो मेरी पत्नी द्वारा बता दिया गया की गहने और पैसा कहा रखा गया है। जिनके द्वारा सभी गहने और पैसा ले बाहर निकलने लगे तो मेरे चार साल के बच्चे को उठा लिया बोला को अगर हल्ला करोगे तो इसे जान से मार देंगे। हालंकि बाहर भागते समय बच्चे को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए।
इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया की रात में ही सूचना पर पुलिस गॉव में पहुंच घटना का जायजा लिया। उसके बाद पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वैसे पूर्व में छठ के दिन भी चोरी की घटना हुयी थी जिससे भी जोड़ कर जाँच किया जा रहा है। वैसे पुलिस कार्यवाई कर रही है घटना को अंजाम देनेवालो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

