जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार में शोक : हेमंत सिंह की माता का निधन, चरित्रवन मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार


जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक रूप से सक्रिय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। द ईस्टर्न ग्रेस होटल के प्रोप्राइटर एवं बिहार सरकार के अधिकृत संवेदक हेमंत सिंह, अरुण सिंह, परमात्मा सिंह एवं मुन्ना सिंह की पूज्य माता कुंती देवी (85 वर्ष) का निधन हो गया है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। शुक्रवार शुक्रवार को उन्होंने अपने शिवपुरी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। कुंती देवी अपने सरल, शांत और धार्मिक स्वभाव के कारण समाज में अत्यंत सम्मानित थीं। उनके निधन की खबर फैलते ही जिले के व्यावसायिक समुदाय, ठेकेदार संघ, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के कई गणमान्य लोग, व्यापारी एवं संवेदक उनके आवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
परिवार के सदस्य अमित सिंह ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार आज देर शाम चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। इस दौरान परिवार, रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति रहेगी। जिले के व्यवसायियों समेत संवेदकों और आमजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।





