जिले के टॉप तीन अपराधियों पर एसपी मनीष कुमार ने 25 – 25 हजार का घोषित किया इनाम
टॉप टेन अपराधियों की सूची किया जारी, सूचना देनेवाले का नाम रखा जाएगा गुप्त




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर एसपी मनीष कुमार द्वारा लगातार करवाई की जा रही है इसी कड़ी में जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें तीन अपराधियों पर इनाम भी घोषित किया है। जिसकी जानकारी एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसपी ने कहा है की बक्सर पुलिस जिले को क्राइम फ्री बनाने का प्रयास कर रही है। जिसमें सरकार के निर्देश पर जिले में टॉप टेन व टॉप 20 का लिस्ट बनाया गया था। कई सारे अपराधी पकड़े भी गए है। जो पकड़ से बाहर है उनके खिलाफ बक्सर पुलिस के द्वारा पच्चीस पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया गया है। जिसमें कृष्णाब्रह्म थाना कांड संख्या 514/20 व 521/20 के आरोपी नावानगर थाना क्षेत्र के बिचली भरौली निवासी दिलीप कुमार उर्फ मजनु पिता सिहासन राय है। मुरार थाना कांड सख्या 22/21 के आरोपी संजय राय पिता शिव कुमार राय है। वहीं बगेन गोला थाना कांड सख्या 17/20, 26/20, 100/20, 17/21, 55/21 के आरोपी पोखरहां निवासी विजय पाण्डेय पिता शिव प्रसन्न पाण्डेय है। है। जिन पर 25,000 हजार रूपया ईनाम घोषित किया गया है। इनके बारे में सूचना देने वालों को ईनाम दिया जाएगा। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।









