OTHERS

जिले के कर्मा गांव में भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, महिला समेत छह गिरफ्तार 

चोरी का सामान खरीदने के आरोप में सासाराम के स्वर्ण व्यवसायी भी गिरफ्तार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर पुलिस ने धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में बड़ी चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए महिला समेत छः लोगो को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के सामान खरीदने के आरोप में सासाराम के सेठ संटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

 

इस सम्बन्ध में शनिवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया की  बीते 19 जनवरी को रात्रि में धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा के हेमा कुमारी, पति शेष मुनि कुमार के घर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घातक हरवे हथियार से लैस हो कर घर मे घुस कर चोरी किया गया तथा गृह स्वामी द्वारा विरोध करने पर घातक हथियार से हेमा कुमारी के पति एवं सास को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। चोरों द्वारा उनके घर के अलमारी में रखे जेवर एवं अन्य कीमती सामान की चोरी भी कर ली गई। जिसके बाद हेमा कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर धनसोई थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।

इस घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई  हेतु निर्देश दिया गया।  गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में इस कांड में शामिल कुल 06 लोगों को राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम छितन डीहरा के पास से 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के सामान खरीदने वाले साेने-चाँदी के दुकानदार संटु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा दिनारा, धनसोई में सोने की दुकान में चोरी एवं इटाढ़ी में गृहभदेन की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

घटना में शामिल चोरों में रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैड़ाडीह गांव के वेसिल खरवार की पत्नी मंजू देवी एवं पुत्र पिंटू कुमार, ढीवरा गांव के भदोल खरवार के पुत्र सुखारी खरवार एवं सत्या खरवार, अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के प्रेमचंद खरवार के पुत्र नितीश कुमार एवं रामप्रवेश खरवार के पुत्र गोलू कुमार  के साथ सासाराम के आलमगंज इलाका के रामजनस सेठ के पुत्र संटू कुमार की गिरफ्तारी हुयी है। वही इनके पास से एवं सेठ संटू कुमार के यहाँ बेचा गया सामान चांदी का पायल 4, चांदी का विछिया 20, हाथ का कंगना 4, चांदी का अंगुठी 2, चांदी का लॉकेट 2, लोहे का छेनी 7, लोहे का सुमा 1, लोहे का हथौड़ा 1, चाकू 1, मोबाइल 1, लोहे का तावा 1, जिउतीया 1, साड़ी 7, शर्ट 3,  पेचकश 2 एवं नगद 2000 रु बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान टीम में शामिल डीएसपी धीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा, डीआईजी प्रभारी युसूफ अंसारी, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह, इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, एसआई चंचल कुमार धनसोई थाना, शुभम राज के साथ धनसोई थाना के सशत्र बल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button