जिलेभर के पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ भक्तों ने माँ शैलपुत्री का की आराधना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का अनुष्ठान गुरुवार से प्रारंभ हो गया। जिलेभर के पूजा पंडालों से लेकर लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा का आराधना किये। जिससे हर तरफ भक्ति का माहौल दिखा। अहले सुबह से ही शहर के रामरेखा घाट पर लोगों की खासी भीड़ दिखी। गंगा स्नान कर कलश स्थापना हेतु जल भरकर अपने घर ले गये।








शहर के पूजा पंडालों पर विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना कराई। भक्त गण नये परिधान में पूजा अर्चना किए। कलश स्थापित होने के बाद श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। वहीं शहर के अम्बेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, आदर्श नगर कोइरपुरवा बाईपास रोड स्थित बुढ़िया काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही।

