जिला समादेष्टा कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर व कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन
132 होम गार्ड व फायर मैन की हुई स्वास्थ्य जांच, शिविर में कैंसर के लक्षणों की दी गई जानकारी




न्यूज विजन। बक्सर
शहर के बाजार समिति रोड स्थित गृह रक्षक और फायर कार्यालय परिसर में जिला कमांडेंट विनोद कुमार यादव के देखरेख में होमगार्ड व अग्निशमन जवानों के लिए सदर अस्पताल द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर सह कैंसर जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान 132 जवानों सह पदाधिकारियों की जांच की गई।

शिविर के दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष जवानों का स्वास्थ्य किया गया। जिसमे शुगर, बीपी के अलावा होमियो भाभा कैंसर संस्थान द्वारा भी काउंसलिंग किया गया। इसके साथ ही जांच के पश्चात चिकित्सको द्वारा जवानों को जरूरत के अनुसार दावा भी उपलब्ध कराई गई और बेहतर सुझाव दिया गया। वही इस संबंध में जिला कमांडेंट विनोद कुमार ने बताया कि वर्दी धारियों को समय अभाव के चलते सही ढंग से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है। इस समय गृह रक्षक और फायर मैन का खाली समय चल रहा था। जिसके चलते सिविल सर्जन से बात कर और जिला प्रशासन के सहयोग से कैंप आयोजित किया गया। को मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा सह जागरूकता कैंप है। वही उन्होंने कहा कि इनलोगो की स्वास्थ्य की जिम्मेवारी हमारी है जिसको लेकर आगे भी हर माह के प्रथम सप्ताह में गृह रक्षकों और फायर मैन के लिए कार्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। मौके पर डा. तौहीद आलम, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, डा. जुल्करनैन, डा. वरूण कुमार, सदर पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिन्स कुमार, जीएनएम संदीप कुमार, आशुतोष पांडेय, एएनएम प्रिति कुमारी ने स्वास्थ्य जांच कैंप को सफल बनाया। वही शिविर में प्यारचंद रजक, मनोज कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, महावीर यादव, श्रीभगवान सिंह, मदन सिंह समेत अन्य जवान मौजूद रहे।









