OTHERS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धनसोई में चलाया सदस्यता अभियान 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा धनसोई में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसके तहत धनसोई के +2गाॅंधी स्मारक उच्च विद्यालय धनसोई, साइंस कोचिंग सेंटर धनसोई, इ इक्जाम गुरु क्लासेज सिसौंधा, मास्टर कोचिंग सेंटर खरवनिया रोड, +2 सुरेश्वर हाई स्कूल गगौरा, +2 माध्यमिक उच्च विद्यालय दुल्फा, अमर शिक्षण संस्थान दयालपुर, अमर नाथ मिश्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय दयालपुर, +2 हर हर महादेव उच्च विद्यालय कथराई, +2 हाई स्कूल मानिकपुर, विवेक स्कील मिसन धनसोई, उच्च माध्यमिक विद्यालय खराहना और सक्सेज प्वाइंट कम्प्यूटर एकाडमी कोचस  में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें हजारो छात्र छात्रा परिषद के सदस्य बने।

 

विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता का विचार लेकर छात्रो के बीच हमेशा मौजूद रहती है। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि अभाविप प्रत्येक साल सदस्यता अभियान चलाती है जिसके तहत बक्सर जिले में हजारो छात्र छात्राओ को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाना है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है एवं विद्यार्थियो के बीच रहती है। वही मौके पर पूर्व काॅलेज मंत्री नीतीश कुमार, रमेश पटेल, पूर्व काॅलेज उपाध्यक्ष धनसोई ,‌ हिमांशु कश्यप, गोलू उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button