Uncategorized

जिला कल्याण पदाधिकारी को राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्रों ने बनाया बंधक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास के बच्चों ने मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर मुआयना करने पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी को बंधक बना लिया। छात्रों ने कहा की छात्रावास की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके थे।लेकिन उसके बावजूद सिर्फ आश्वासन मिल रहा था। हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था। जिसे लेकर छात्रावास पहुंच कार्यालय ,में बैठे जिला कल्याण पदाधिकारी को कार्यालय के बाहर ताला बंद कर दिए है।

छात्रावास के छात्र नायक ने बताया की छह माह से हम लोग के छात्रावास में जनरेटर नही है। इसके साथ लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है। लाइब्रेरी में कुर्सी तक नहीं है की लडका बैठकर पढ़ सके। सफाई नाम की चीज नही है जिससे लड़को की तबीयत खराब होते रहती है। छात्रावास नायक के नाते मैं छह माह में कई बार DWO सर के पास समस्या लेकर गया लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं निकाला गया। हम लोग अपने परिवार को छोड़ कर कुछ बनने के लिए यहां आए है। लेकिन यहां जो है सब पुराना ही वैसे ही गुजरा करना पड़ता है। समस्या बताने पर आश्वासन पर आश्वासन मिलने मजबूरन बंधक बनाया गया।

इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा की  हां बंधक बनाया गया था। लेकिन कुछ देर के बाद उनके द्वारा छोड़ दिया गया। छात्र अभी का जो भी मांग है जनरेटर और डिजिटल क्लास के लिए उसका फाइल बहुत पहले ही हम आगे बढ़ा चुके है।लेकिन छात्र ये मानने को तैयार नहीं थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button