जासो में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया दर्जनों हथियार व कारतूस कल्लू राय के शागिर्द ने रखी थी
आधा दर्जन हथियार के साथ 111 कारतूस 75 खोखा के साथ 3 लोग हुए है गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के जासो गॉव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ सैकड़ों गोलियां बरामद की है। साथ ही मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिससे पुलिस पूछताछ कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी दारा पाठक के घर अवैध हथियार रखे जाने की सुचना मिली। जिसके बाद त्वरित डीएसपी धीरज कुमार के अगुआई में नगर थाना, मुफसिल थाना औद्योगिक थाना और डीआईयू की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से पुलिस ने घर से तीन रायफल, एक एकनाली बंदूक देसी, एक रेगुलर गन बंदूक, दो पिस्टल मैगजीन के साथ, 111 जिंदा कारतूस, 75 खोखा और तीनों के पास से तीन मोबाईल बरामद हुआ है।वही मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही इनके अन्य ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दारा पाठक पिता जियुत पाठक जालो थाना-बक्सर (मु०), मृत्युजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक पिता कृष्णानंद पाठक जासो थाना-बक्सर (मु०) और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक पिता ज्युत पाठक जासो थाना-बक्सर (मु0) है। तीनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बरामद हथियार एवं कारतूस प्रमोद राय उर्फ मंटू राय पिता अवधेश राय बड़का नुआंव थाना मुफस्सिल जिला बक्सर के द्वारा लाकर दिया गया जो राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए काम करते हैं। एसपी ने बताया की इस मामले में अन्य और कि गिरफ्तारी हो सकती है।
छपेमारी के दौरान डीएसपी धीरज कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थनाध्यक्ष राजेश मालाकार, डीआईयू परभरी युसूफ अंसारी, एसआई मनोरंजन प्रसाद , हरेश कुमार, अमित कुमार, निशा रानी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल शामिल रहे।




