जाली नोट, हथियार और गो तस्करी समेत अनेकों मामले है आरजू खान पर दर्ज
यूपी और बिहार का मोस्ट वांटेड आरजू खान सरिमपुर से हुआ गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
नकली नोट छापने, हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल रहे तथा वर्तमान में गो तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश वांछित अपराधी को पुलिस ने औद्योगिक थाना की मदद से सारीमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए यूपी और बिहार पुलिस को यह सफलता मिली है। उसके खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि रकीब उर्फ आरजू खान के विरुद्ध बक्सर में एक दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि यूपी में हथियार और गो तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी। मंगलवार को आरोपित के एक कार से जाने की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस उसके पीछे लग गई और पीछा करते हुए बक्सर उसके घर तक पहुंच गई। यूपी पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अपने साथ ले गई।








पकड़ा गया अपराधी बेहद ही शातिर माना जाता है। वह यूपी से आपराधिक घटना को अंजाम देकर सीमावर्ती बक्सर जिले के सारीमपुर में अपने पैतृक घर मे शरण ले लेता है। वर्ष 2019 में सारीमपुर निवासी रकीब खान उर्फ आरजू नामक इस अपराधी को उत्तर प्रदेश के नरही में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था।

