OTHERS

जल जीवन हरियाली दिवस पर नप कार्यालय में गोष्ठी, परिचर्चा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 सिंगल यूज़ पॉलीथिन का प्रयोग पर्यावरण को दूषित करने में सबसे अहम्, मौके पर 50 प्रतिनिधियों व कर्मियों के बीच पौधा का वितरण 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 

नगर परिषद बक्सर द्वारा मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस पर शहरी क्षेत्र में जल जीवन हरियाली अभियान का क्रियान्वन विषय पर कार्यालय स्थित सभागार में सभापति कमरून निशा की अध्यक्षता में गोष्ठी, परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुआ। 

कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्धजनों तथा पर्यावरण के प्रति सक्रिय लोगों ने पर्यावरण के बचाव को लेकर अपने-अपने विचार दिए. जिससे पर्यावरण को लेकर उत्पन्न ग्लोबल समस्या का समाधान किया जा सके. इस दौरान जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पानी पर काफी गंभीरता से सभी शामिल लोगों ने अपने विचार रखे इसके साथ ही इसके समाधान पर भी लोगों ने अपनी राय दी।  जिससे पानी को अपने आगे की पीढीयों के लिए सुरक्षित कर सके।  इसको लेकर रेन हार्वेस्टिंग को लेकर भी चर्चा की गई. सभी लोगों ने पानी के बचाव पर जोर देते हुए पानी को बर्बाद होने से बचाने की बात कही. रेन हार्वेस्टिंग पर जोर दिया गया. वहीं लोगों ने बताया कि पर्यावरणीय बदलाव के कारण ही वर्षा समय से नहीं हो रहा है।  सिंगल युज पॉलिथिन न उपयोग करने पर भी चर्चा की गई. वहीं लोगों ने जागरूकता स्वरूप कहा कि लोग पूर्व में कपडे का थैला लेकर बाजार जाते थे। आज खाली हाथ जा रहे है. सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग कर रहे है. जो पर्यावरण को दूषित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सभापति कमरून निशा, उपसभापति इशरत बानो, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  वहीं कार्यक्रम का संचालन नप कर्मी नवीन पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा जल जीवन हरियाली द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से उपस्थित सभी गण, कर्मी को अवगत कराते हुए हमारे समाज, हमारे पर्यावरण, हमारे भविष्य को मिलने वाली लाभों से अवगत कराया।  कार्यक्रम में उपस्थित के द्वारा भी उक्त विषय पर परिचर्चा किया गया और पर्यावरण को स्वच्छ, शुद्ध और सुरक्षित रखने हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा अपना बहुमुल्य सुझाव भी दिया गया.अंत में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 50 की संख्या में सभापति, उप सभापति एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्ध जनों को पौधा प्रदान किया गया।  मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर विपिन कुमार, इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, अंजू सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, रमेश गुप्ता, दीपक सिंह, राहुल सिंह, हीटलर, दिलिप सिंह समेत नगर परिषद कर्मी शामिल रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button