CRIME

जेल में रची गई थी सोवा सीएसपी लूट की योजना, घटना के 48 घंटे में हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

जेल में बंद सेराज ने स्कार्पियो खरीदने के लिए बनाई थी योजना

न्यूज विजन । बक्सर
बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी 14 सितंबर को जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव के बाहर सीएसपी संचालक मनोज यादव से लूट के बाद अपराधियो ने गोली मार दिया था। आगे आए एक युवक का भी गोली मारकर हत्या कर दिए थे। जिसके बाद एसपी द्वारा टीम गठित कर महज 6 घंटे में अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक मनोज यादव सोवा गांव से अपना सीएसपी बंद कर गांव धरौली जा रहे थे तभी गांव से बाहर निकलते ही पीछे से आए 2 बाइक सवार लोगो द्वारा हथियार का भय दिखकर उनसे लगभग नगद 3 लाख रूपए लूट लिये एवं लूट के दौरान अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक मनोज यादव के पैर में गोली मार दी गई थी। इस घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का विरोध किया गया। इस दौरान अपराधियों द्वारा एक और युवक सोनू यादव पिता राजीव यादव को भी गोली मार दी गई। जिससे उनकी मृत्यु हो गई एवं घायल सीएसपी संचालक मनोज यादव को ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के नेतृत्व में टीम गठित कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता से 48 घंटे के अन्दर कांड में संलिप्त 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयोग किया गया 01 देशी कट्टा 01 पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान सभी अपना-अपना अपराध स्वीकार किये तथा बताये कि जेल में बंद पाली उर्फ सेराज सिद्धिकी के कहने पर कार्रवाई किये थे एवं लूट के पैसे को हमलोग स्कार्पियो खरीदने के लिए पाली उर्फ सेराज सिद्धिकी द्वारा भेजे गये यूपी के लड़के को दिये है जिससे यह एक स्कॉर्पियो खरीदता और पाली उर्फ राज सिद्धिकी के मार्गदर्शन से इस स्कॉर्पियो से हमलोग बड़ी लूट कि घटना को अंजाम देने वाले थे। साथ ही साथ पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि कोरानसराय थाना के मठिला में एक सीएसपी बैंक लूटने वाले थे। अतः इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी हरखाही मठिया, रेलवे क्रासिंग के पास से। गिरफ्तार अभियुक्तों मे राहुल उपाध्याय पिता घनश्याम उपाध्याय, गोसाईपुर थाना मुफस्सिल। सोनू कुमार उर्फ रोशन कुमार पिता रमेश कुमार चीनीमिल, नगर थाना। जिसपर पूर्व में डुमराव, इटाढ़ी और कृष्णबरहम थाना में मामला दर्ज है और जेल भी गया है। गिरफ्तारी के दौरान इस लोगो के पास से कट्टा 01, पिस्टल-01, कारतूस 03, मैगजिन-01, 5000 रूपया, मोटरसाइकिल-01, लैपटॉप, रजिस्टर 09, बैंक पासबुक -10 एवं दस्तावेजी बैग एक बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी डुमराव अफाक अख्तर अंसारी, डीआईयू प्रभारी मुसुफ अंसारी, नीतिश कुमार, शुभम राज, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अलावा डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button