सरस्वती विद्या मंदिर की बेटियों का जिला स्तर पर सीबीएसई में परचम, प्रतिभा सम्मान समारोह में हुईं सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड, सिविल लाइंस की छात्राओं ने विद्यालय के शानदार शैक्षणिक रिकॉर्ड को दोहराते हुए इस बार भी जिला स्तर पर अपना दमखम दिखाया है। उनके प्रतिभा के प्रति कृतज्ञ विद्यालय ने इस सत्र की सभी छात्राओं को ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में आमंत्रित कर पुरस्कार व ट्रॉफी से नवाजा है।







साथ हीं विद्यालय ने अपना दायित्व निभाते हुए जिले के कई मशहूर शिक्षाविद् तथा बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की नामचीन हस्ती प्रो० डॉ० कल्पना सिंह के द्वारा छात्राओं का ऑनलाइन करियर काउंसलिंग भी कराया। उन्होंने अपने करियर को पिन–पॉइंट करने के कई गुर बताए। वहीं जमालपुर के +2 विद्यालय से आए नए प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपना पदभार संभाला तथा अपने उद्बोधन में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी तथा इस कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। मुख्य अतिथि म.वि. महाविद्यालय के प्रो० डॉ० पंकज चौधरी ने छात्र छात्राओं को विद्यालय में मिल रहे विद्या के निर्मल वातावरण के बल पर राष्ट्र–सेवा करने की बात कही।

समाज सेवी व विद्यालय के सचिव डॉ० हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कक्षा अरुण, उदय तथा प्रभात के सभी नन्हे छात्र छात्राओं को अपनी तरफ से स्कूल बैग तथा पाठ्य सामग्री उपहार स्वरूप दिया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आस्था पांडे की अनुपस्थिति में उनके पिता अंजनी पांडे ने उनका सम्मान व पुरस्कार ग्रहण किया तथा अपने विचार रखे। अतिथि परिचय व सम्मान का कार्य भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने किया। प्रो० डॉ० श्वेत प्रकाश ने अपने उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा में एकाग्रता व आत्म विश्वास को अहम बताया।
मौके पर विद्यालय समिति के सम्मानित सदस्यगण, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद केसरी, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य, कार्यक्रम प्रमुख आचार्य बिनोद शर्मा समेत विद्यालय के सभी छात्र–छात्रा तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग गणित के आचार्य इंजी. पवन पांडेय व संगणक की आचार्या अमृता सिंह ने किया। मंच संचालन आचार्या मंजू तिवारी व विभा राय ने किया।

