एनएच 922 पर भीषण सड़क हादसा, यूपी के ट्रक चालक की मौके पर मौत
सरिया लेकर पटना से हिमाचल जा रहा था ट्रक




न्यूज विज़न। बक्सर
एनएच 922 पर शुक्रवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के समीप लोहे के सरिया से लदे ट्रक ने बालू से भरे एक ट्रेलर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक 21 वर्षीय मोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मोहित उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का निवासी था। परिजनों के मुताबिक उसकी एक माह बाद शादी तय थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने घर में खुशियों की जगह मातम छा दिया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहित शुक्रवार सुबह लोहे की सरिया लादकर पटना से बक्सर की ओर आ रहा था। चंदा गांव के पास सड़क पर आगे चल रहे एक बालू लदे ट्रेलर में उसका ट्रक तेज रफ्तार से आकर भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे की सरिया ट्रक के केबिन तक घुस गईं। केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मोहित उसमें बुरी तरह फंस गया। ग्रामीणों के अनुसार संभवत: मोहित को झपकी आ गई होगी, जिससे वह ट्रेलर को देख नहीं सका और हादसा हो गया। तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई




शव को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस, एनएचआई की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक के केबिन में फंसे मोहित के शव को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया।
हिमाचल प्रदेश जा रहा था माल
नया भोजपुर थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक मोहित बदायूं जिले के रहने वाला था। वह पटना से सरिया लादकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहा था। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
परिजनों के मुताबिक मोहित की शादी की तैयारियां चल रही थीं और एक माह बाद उसका विवाह होना था। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम करें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

