जयप्रकाश नारायण बस अड्डा परिसर का होगा पक्कीकरण, नप बोर्ड की बैठक में लगी मुहर
बोर्ड की बैठक में सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा की शहर की सड़के बदहाल है, जिसमे एक या दो सड़कों को हम अनुशंसा करेंगे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक नगर परिषद अध्यक्षा कमरुन निशा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के बाईपास रोड स्थित जयप्रकाश नारायण बस अड्डा परिसर का पक्कीकरण, शुद्ध पेयजल और शौचालय का निर्माण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।








बैठक में सभी वार्डों में रोड, नाला और स्लैब की मरम्मत पर भी सहमति बनी। आवश्यकता के अनुसार सड़क, नाला और स्लैब मरम्मत कराने पर सभी ने अपनी सहमति दी। वहीं मॉडल थाना के पास जीप स्टैंड को पक्कीकरण या पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया। जासो के जगजीवन नगर में मुख्य द्वार का निर्माण कराए जाने का भी निर्णय बोर्ड ने लिया। बोर्ड की बैठक में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सबसे पहले शहर की बदहाल सड़कों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि मठिया मोड़ से एसपी आवास की ओर जाने वाली सड़क, ज्योति प्रकाश चौक से नाथ बाबा मंदिर की ओर जाने वाला नहर मार्ग, ताड़का नाला अवैध कब्जा को हटाते हुए सौंदर्यीकरण कराने समेत अन्य सड़क की बदहाली को मूल समस्या बताया। उन्होंने शहर के बदहाल एक या दो सड़कों के निर्माण कराने के लिए अनुशंसा करने का भरोसा दिया। वहीं सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह उर्फ ददन सिंह ने कहा कि एक या दो सड़क को गोद लेने के लिए प्रयास करने की बात कही।



बोर्ड की बैठक में नगर परिषद के ईओ आशुतोष गुप्ता ने सदर विधायक को आश्वस्त किया कि सड़क-नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। मौके पर स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, अंजू सिंह, मनोज गुप्ता, दिलीप कुमार, पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, हिटलर सिंह कुशवाहा, दीपक सिंह, जगदीश कुमार, राहुल यादव, आशा तिवारी, मेहरून खातुन, रिंकी गुप्ता, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, बृज किशोर उपाध्याय, संतोष कुमार उपाध्याय, शकुंतला देवी, संतोष देवी, सरिता देवी, कालिंदी सिंह, सपना कुमारी, जोहरा बेगम, तमन्ना परवीन, सहबाज अख्तर समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

