जमीनी विवाद में मुखिया प्रतिनिधि के भाई को मारी गोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया के भाई को गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्नी के मुखिया रेहाना खातून के प्रतिनिधि बिस्मिल्ला मीर के भाई मो. असगर अंसारी उर्फ अली भाई उम्र 35 वर्ष पिता मीर सुल्तान भाई खेत पर पटवन करने गया था। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली बांह में लगी है वही ग्रामीणों ने बताया की जमीन का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने सामने आये थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सदर अस्पताल पहुंच जख्मी के परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। मामला जमीन से जुड़ा है वैसे जाँच चल रही है साथ ही टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।




