जन्माष्टमी पर बाजारों में सजावट की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लड्डू गोपाल के लिए पलना से लेकर सोफा तक है उपलब्ध




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा जिसको लेकर बक्सर जिले के सभी मंदिरों और घरों में तैयारियां आरम्भ हो गयी है। लोग अपने अपने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर साफ सफाई के साथ सजावट का कार्य में जुट गए है। वही बाजारों में भी सजावट की दुकानों पर रौनक बढ़ गयी है। शहर के ठठेरी बाजार, पीपी रोड, मेन रोड, यमुना चौक, रामरेखा घाट रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य बाजारों में श्री कृष्ण के लिए पलना, बंशी, रूप सज्जा की सामग्री, पोशाक, श्री कृष्ण की बाल रूप की मूर्तियां आदि की दुकानें सज गई है। इन दुकानों पर खरीददारी करने लोग पहुंच रहे है।








कचहरी मस्जिद कटरा में सजावट घर के के प्रोपराइटर सन्नी भाई ने बताया कि वृंदावन और मथुरा से एक से बढ़कर एक आकर्षक और सुंदर पालना मंगाया गया है। हर रेंज में पालना उपलब्ध है। पीतल, स्टील व लकड़ी से बने पालना को लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 150 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये प्रति पीस के भाव में पालना की बिक्री की जा रही है। साथ ही 3 सौ रुपये से लेकर 2 हजार रुपये प्रति पीस पीतल की बनी मूर्ति की बिक्री की जा रही है। वही लड्डू गोपाल के लिए बाजार में मच्छरदानी से लेकर सोफा, चौकी, पलंग सब उपलब्ध है। कान्हा जी के लिए रूप सज्जा से लेकर हर आराम की सामग्री उपलब्ध है। 5 रुपये से लेकर 2 सौ रुपये प्रति पीस मुकुट का भाव है। इसी तरह से बंशी का भाव 5 से 2 सौ रुपये, चौकी, 120 से 150 रुपये, पलंग 2 सौ से 3 सौ रुपये, मच्छरदानी 90 से 150 रुपये, सोफा 250 से 2000 रुपये, कान्हा का पोशाक 2 सौ से 6 सौ रुपये व राधा रानी के लिए 4 सौ से 650 रुपये प्रति पीस पोशाक का भाव है। जन्माष्टमी त्योहार को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं और अपनी हैसियत के अनुसार लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे है वैसे दुकानदारों के अनुसार सभी वर्ग के लोग कम से कम लड्डू गोपाल के लिए वस्त्र और मोर की पंख जरूर ले जा रहे है।




