वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट से पकड़ा गया ट्रक के साथ एक करोड़ की शराब, ड्राइवर गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को वाहन जांच के दौरान वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग ने लगभग एक कराेड़ रुपए की शराब से भरी ट्रक जब्त कर लिया। जब्त शराब के साथ पुलिस ने ट्रक चालक काे गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद उत्पाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार काे वीर कुंवर सिंह चेक पाेस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही एक ट्रक काे रुकवाया गया। ट्रक का स्कैन करने के बाद उसमें शराब की बाेतलें दिखाई पड़ी। इसके बाद जांच टीम ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में करीब एक हजार पेटी शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने ट्रक चालक काे हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक हरियाणा के महेन्द्र सिंह का पुत्र राजु सिंह है। उत्पाद पुलिस ने बताया कि बरामद सभी शराब महंगी है। शराब की कीमत करीब एक कराेड़ रुपए अांकी जा रही है। उत्पाद पुलिस ने पिछले दिनाें वीर कुंवर सिंह चेकपाेस्ट से दाे ट्रक शराब बरामद कर चुकी है।









