छुट्टियां रद्द व कटौती के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ ने स्कूलों में काला बिल्ला लगाकर किया कार्य




न्यूज विजन । बक्सर
शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में पूर्व से प्रदत्त छुट्टियां रद्द व कटौती करने के आदेश के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ बिहार प्रदेश के आवाह्न पर जिले के सैकड़ों प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों ने काला विला लगा कर विद्यालय कार्य किया।
इस सम्बंध में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रवि शंकर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा सुधार की आड़ में शिक्षकों एवं बच्चों से पूर्व में प्रदत्त अधिकारों से वंचित कर प्रताड़ित कर रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षा अधिकार अधिनियम का हवाला देकर सभी को गुमराह करने वाला पत्र निकाल छुट्टी को रद्द कर दिये है। जिसमे कहा गया है कि वर्ष में 220 दिनों का कार्य दिवस अवश्य होनी चाहिए इस लिए विद्यालय की छुट्टी में कटौती की गई है। जबकि यह पूर्णतः भ्रामक है, पिछले शैक्षणिक सत्र 22-23 में कुल 228 दिनों का कार्य दिवस में पठन पाठन कार्य किये गए थे। वर्ष में कुल 53 रविवार और 60 दिनों का त्यौहार के लिए अवकाश होता है जो कुल 113 दिनों का ही होता है। शेष बचे 252 दिनों में 220 दिनों का ही पठन पाठन संचालित करना है।
संघ के आवाहन पर जिले के सभी प्रखंड में शिक्षकों के साथ रसोइया ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया। वही अधिकांश विद्यालयों में बच्चे की संख्या नगण्य थी। श्री राय ने कहा कि आज के इस सांकेतिक विरोध के माध्यम से संघ मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए इस पत्र को निरस्त कराने की मांग करता है।

