छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर स्पेशल दुर्गा स्कवॉड दल ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में छात्राओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एसपी मनीष कुमार द्वारा गठित स्पेशल दुर्गा स्कवॉड दल द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में पहुंच दल द्वारा छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वही विद्यालय के आसपास वेवजह घूम रहे लफुआ, लफंगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
शनिवार को नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बंगाली टोला भूमिहारी स्कूल, नया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे एवम छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्कूल अवधि तक प्रभावी पेट्रोलिंग हेतु स्पेशल दुर्गा स्कवॉड दल में सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में बच्चियों को उस दौरान जागरूकता के साथ सुरक्षा का पाठ। भी पढ़ाया। वही लड़कों लड़कियों को स्कूल समय पर आने और अपने पढ़ाई पर हमेसा ध्यान देने के लिए कहा।









