OTHERS

राजस्व महा-अभियान केवल एक विभागीय कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन-सेवा संकल्प है :  अपर सचिव

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव महेंद्र पाल की उपस्थिति में आगामी राजस्व महा-अभियान 2025 की पूर्व तैयारी हेतु विस्तृत समन्वय बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार /डुमरांव राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर/डुमरांव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक के दौरान सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 16 अगस्त से आयोजित होने वाले राजस्व महा अभियान हेतु चयनित स्थलों का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अभियान के दौरान होने वाले प्रमुख कार्य डोर टू डोर अभियान:- घर-घर जाकर जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइनकरण, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण हेतु आवेदन संकलन। राजस्व कर्मी अपने-अपने क्षेत्र की लंबित मामलों की अद्यतन सूची लेकर पहुंचेंगे। हल्कावार शिविर (19 अगस्त से 20 सितम्बर) का आयोजन : पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में शिविर। Mutation Plus Portal पर ऑन-द-स्पॉट आवेदन प्रोसेसिंग। संपूर्ण विभागीय समन्वय: ग्रामीण विकास, पंचायत राज, सूचना एवं जन संपर्क, तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग का संयुक्त कार्य। पंचायत स्तर पर मुखिया/सरपंच/वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण एवं सक्रिय भागीदारी। जन-जागरूकता और प्रचार-प्रसार:- होर्डिंग, पंपलेट, माइकिंग, सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यम से सूचना। प्रशिक्षण और माइक्रो प्लान:- सभी अंचल एवं हल्का स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 अगस्त तक। 12 अगस्त तक प्रत्येक अंचल का माइक्रोप्लान पोर्टल पर अपलोड।

 

अपर सचिव महेंद्र पाल ने कहा कि “राजस्व महा-अभियान केवल एक विभागीय कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन-सेवा संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि हर योग्य रैयत को उसका हक समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले।” साथ ही आम जनता से अपील किया गया कि अपने गांव एवं पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में अवश्य लेकर पहुंचे। भूमि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निपटारा इस अभियान के दौरान संभव है। आवश्यक दस्तावेज साथ लाना न भूलें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button