हेरिटेज की छात्राओं ने ऑपरेशन सिन्दूर व बिहार चुनाव 2025 थीम पर बनाई रंगोली
हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर एवं चरित्रवन, बक्सर के दोनों शाखाओं में दीपावली के अवसर पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



न्यूज विजन। बक्सर
हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर एवं चरित्रवन, बक्सर के दोनों शाखाओं में दीपावली के अवसर पर दीया डेकोरेटिंग प्रतियोगिता, संवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दीपावली और छठ की संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।












प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के वर्ग 8 से 12 वी के छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में दिए गए थीम “ऑपरेशन सिन्दूर तथा बिहार चुनाव 2025” पर आधारित रंगोलियों में रंग उकेर कर अपनी कला और कल्पनाशीलता से सबको मुग्ध कर दिया। बच्चों और विद्यालय परिवार ने समाज को एक सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आग्रह किया।
विद्यालय परिवार ने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा हेतु ऐसे ठोस कदम उठाकर समाज को जागरूक करें और प्रेम और व्यवहार से रहते हुए बिना किसी भेदभाव के आपस में विनम्रता पूर्वक समाज के सभी वर्ग एवं समुदाय के लोगों का यथोचित सम्मान करते हुए मर्यादा में दीपावली का पर्व मनाएं।
मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक मनीष पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय, ओम प्रकाश, राजा बाबू, अजीत तिवारी, डॉ श्रीनिवास चतुर्वेदी, एसएन पाण्डेय, सुशील शर्मा, दिलीप दुबे, प्रबल, अजय, विमलाकर मिश्रा, एस के पाण्डेय, वी के मिश्रा, अखिलेश दुबे,वी के चौबे, मीनू ओझा, पूनम कुमारी, अलका सिन्हा, सुरभि, शुभ्रा, नगमा, खुशबू इत्यादि ने अथक परिश्रम से इन प्रतियोगी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपूर्व योगदान दिया।
विभिन्न वर्ग में सम्पन्न हुई क्विज प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जीडी तिवारी और पुष्पेंदु मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक और प्राचार्या डॉ सुषमा कुमारी ने शुभकामनाएं दी और बच्चों की इन छिपी प्रतिभा की

