छठ व्रतियों के लिए युवा शक्ति सेवा संस्थान ने किया अर्घ्य के लिए दूध, आम का दातुन और चाय का वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा स्थानीय रामरेखा घाट पर छठ व्रतियों के लिए दातुन, चाय और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए दूध की व्यवस्था की गई थी।








संस्थान द्वारा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर के ठीक सामने टेंट लगाकर दर्जनों युवा अहले सुबह लगभग 4 बजे से ही दूध और आम का दातुन वितरण करने लग गए थे। जो की जिला के विभिन्न गावों और शहर के लोगों को दूध और दातुन उपलब्ध करवाया जा रहा था। जिसके बाद निर्वाध चाय का वितरण किया गया। समाजसेवी रामजी सिंह ने बताया की हर वर्ष हमारी टीम द्वारा व्रतियों की सेवा के उद्देश्य से उक्त कार्य किया जाता है और आगे भी निर्वाध किया जायेगा। मौके पर मुन्ना सिंह, आशुतोष दुबे, दीपक सर, सागर वर्मा, रोहित सिंह, संतोष, दीपक समेत दर्जनों सेवादार शामिल रहे।




