छठ महापर्व पर पूर्व मंत्री संतोष निराला ने विभिन्न गांवों में पहुंच व्रतियों से मिले, मां छठी मईया से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की की प्रार्थना

 

न्यूज विज़न। बक्सर
आस्था, भक्ति और श्रद्धा के महापर्व छठ के पावन अवसर पर सोमवार को पूरा क्षेत्र छठी मईया के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने राजपुर विधानसभा के विभिन्न गाँवों — उनवास, धनसोई, खरहना, परसिया सहित कई स्थानों पर पहुँचकर छठ घाटों पर आयोजित संध्या अर्घ्य कार्यक्रम में भाग लिया।
संतोष निराला ने श्रद्धालुओं के बीच पहुँचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और माँ छठी मईया से सम्पूर्ण क्षेत्र की सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व बिहार की पहचान है, यह पर्व जन-जन की आस्था से जुड़ा है। छठ पूजा न सिर्फ प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना है बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।
 
 
 
 
 
 
 
 
संध्या अर्घ्य के समय सम्पूर्ण वातावरण भक्ति और उल्लास से आलोकित हो उठा। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सम्पूर्ण प्रकृति माँ छठी मईया की आराधना में लीन हो गई हो। घाटों पर व्रतियों की भीड़, गूंजते छठ गीत, और दीपों की रोशनी ने दृश्य को मनमोहक बना दिया। संतोष निराला ने इस अवसर पर कहा कि मैं माँ छठी मईया से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे क्षेत्र के हर परिवार में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का वास हो। माँ छठी मईया सबके जीवन को प्रकाशमय बनाएँ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर व्रतियों का आशीर्वाद लिया और आयोजन की सराहना की। पूरे राजपुर क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने छठ घाटों की साफ-सफाई, सजावट और प्रकाश की व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संध्या अर्घ्य के बाद श्रद्धालुओं ने माँ छठी मईया से अपने परिवार और समाज की उन्नति की कामना की।
 
 
 
 
 





