छठ महापर्व को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बक्सर स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन। बक्सर
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल खंडेलवाल शनिवार को दोपहर बक्सर रेलवे स्टेशन पर अपने दल बल के साथ पहुंचे। पहुंचने के साथ ही सर्वप्रथम दो नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन मास्टर राजन कुमार से यहां के स्टेशन के बारे में जानकारी ली और यह भी पूछा कि यात्रियों की सुविधा को लेकर यहां क्या तैयारियां है।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की पर्व को लेकर भीड़ के दौरान गाड़ी पर यात्रियों को लाइन में लगवा कर ट्रैन में चढ़ने दीजिए व यदि भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो 1 मिनट गाड़ी को अधिक रुकवा दीजिए। फिर वहां से प्लेटफार्म नंबर वन पर शौचायलयों को देखते हुए स्टेशन परिसर से बाहर आए। जहां मे आई हेल्प यू सेंटर पर गए वहां भी देखा कि यात्रियों के लिए क्या सुविधा है। उसके बाद बाहर लगी स्टॉल पर खाद्य पदार्थ को उन्होंने चेक किया और निर्देश दिया कि अच्छा से अच्छा खाना रखीये। फिर बाहर लग रहे दुकानों और गाड़ी के बारे में भी स्टेशन मास्टर को निर्देश दिए इसको अच्छा से देखिए। वहीं यात्रियों को संदेश दिए की दौड़कर गाड़ी ना पकड़े। ज्यादा भीड़भाड ना करें क्रमबद्ध होकर ट्रेन में चढ़े ट्रेन में बीड़ी सिगरेट का सेवन न करें। वही जाते-जाते यात्रियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान रेलवे के सभी अधिकारी व कर्मचारी के अलावा आरपीएफ व जीआरपी के सभी अधिकारी मौजूद रहे।









