OTHERS

छठ पर्व को लेकर सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा को दें सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

छठ महापर्व की तैयारी का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा- जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि

न्यूज विजन। बक्सर

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलेभर के छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण डीएम  डॉ विद्यानंद सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम छठिया पोखर छठ घाट का जायज़ा लिया। उन्होंने घाट की साफ-सफाई, जलस्तर की स्थिति, श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास मार्ग, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा उपायों का विस्तार से अवलोकन किया। इसके बाद जंगली शिव मंदिर तालाब एवं अन्य प्रमुख छठ स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने नगर परिषद एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, रस्सी से सुरक्षा घेरा, एवं आपातकालीन राहत व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

 

 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रमुख घाट पर स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि घाट क्षेत्रों में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक जनरेटर बैकअप सुनिश्चित करें। डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने कहा कि छठ महापर्व बिहार की संस्कृति और लोकआस्था का प्रतीक है। प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान किया जाए ताकि यह पर्व पूर्ण श्रद्धा और सौहार्द के साथ संपन्न हो।

 

 

 

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस पर्व को साफ-सुथरे, शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाएं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button