केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में मूर्ति और लाइब्रेरी निर्माण की मांग
जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति न्यास ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से की मुलाकात




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति न्यास के अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात कर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में मूर्ति स्थापना और एक भव्य लाइब्रेरी के निर्माण की मांग रखी। यह मुलाकात ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत बक्सर आगमन पर हुई, जहाँ स्मृति न्यास बोर्ड के शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री का अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।







बृजमोहन प्रसाद ने आग्रह किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन, सिद्धांतों और योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए एक समर्पित पुस्तकालय और उनकी मूर्ति की स्थापना आवश्यक है। मंत्री रामनाथ ठाकुर ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा, “भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की स्मृतियों को संजोने के लिए लाइब्रेरी जितनी ज़रूरी है, उतनी ही उनकी मूर्ति भी आवश्यक है। सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल करेगी।”

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें वशिष्ठ ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, दिना ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, कृष्णावती देवी, बड़क शर्मा, बबीता देवी, अजीत राम, अजीत सिंह कुशवाहा, ददन सिंह, अजय कुशवाहा, सत्येंद्र राजभर, सिपाही राजभर, नेहा कुमारी और शिवशंकर राजभर सहित अनेक समाजसेवी शामिल थे।

