छः वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपित चाचा ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण
15 अगस्त को चाकलेट देने के बहाने बुलाकर चाचा ने भतीजी का किया था रेप




न्यूज विजन | बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में छः वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आराेपित ने साेमवार काे काेर्ट में समर्पण कर दिया। काेर्ट ने आराेपित काे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस द्वारा आराेपित काे गिरफ्तार करने की मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस अब आराेपित काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुट गई है।
बता दें कि 15 अगस्त काे सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ रिश्ते में लगने वाले चाचा ने ही दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दिया था। घटना के बाद परिजन स्थानीय स्तर पर इलाज कराना शुरु कर दिए थे। बताया जाता है कि आराेपित पूर्व वार्ड सदस्य अरुण कुमार स्थानीय स्तर पर सलटाने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव भी बना रहा था। दाे दिन के बाद ग्रामीणाें काे जब घटना की भनक लगी ताे ग्रामीणाें ने स्थानीय पुलिस काे सूचित किया। ग्रामीणाें के सहयाेग से पीड़ित पक्ष ने मामले काे लेकर सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस आराेपित काे गिरफ्तार करने के लिए लगातर छापेमारी कर रही थी। पुलिस आराेपित के संभावित ठिकानाें के साथ उसके रिश्तेदाराें से भी कड़ाई से पूछताछ कर रही थी। पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के कारण आराेपित ने साेमवार काे काेर्ट में समर्पण कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस काे भी आराेपित के काेर्ट में समर्पण की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपित काे काेर्ट पहुंचने के पूर्व गिरफ्तार करने के लिए काेर्ट गेट पर तैनात थी। हालांकि आराेपित पुलिस काे चकमा देकर काेर्ट में प्रवेश कर गया और अपने काे समर्पण कर दिया। पुलिस के अधिकारियाें ने बताया कि आराेपित काे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसे लेकर वरीय अधिकारियाें के निर्देशानुसार काेर्ट में रिमांड काे लेकर आवेदन दिया जाएगा। सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस के लगातर दबिश के कारण आराेपित ने काेर्ट में समर्पण कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।









