OTHERS

चौसा में मनाई गई स्व. शरद यादव की तृतीय पुण्यतिथि

मंडल आयोग की सिफारिश को लागू कराने में शरद जी ऐतिहासिक भूमिका रही - डा मनोज

न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर जिला अंतर्गत चौसा रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर यूनियन के कार्यालय में सोमवार को चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता, कुशल सांसद और सामाजिक न्याय की राजनीति को नई दिशा देने वाले स्व. शरद यादव की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी साथ ही श्रद्धापूर्वक याद किया गया।

इस मौके पर डा. मनोज यादव ने कहा उनका संपूर्ण राजनीतिक जीवन वंचित, पिछड़े और हाशिए पर खड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक रहा। शरद यादव जी छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की वे जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका। उनकी पहचान एक जुझारू, निर्भीक और तर्कपूर्ण वक्ता के रूप में रही, जो सदन में जनहित के मुद्दों को पूरी मजबूती से उठाते थे।
उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। सामाजिक न्याय, पिछड़े वर्गों के आरक्षण, संघीय ढांचे की मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा उनके राजनीतिक एजेंडे के केंद्र में रहे। यादव का मानना था कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब सत्ता में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। वे पद और सत्ता से अधिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले नेता थे। राजनीतिक असहमति के बावजूद उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। शरद यादव का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उनका संघर्ष, सादगी और वैचारिक दृढ़ता भारतीय राजनीति में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

उनकी पुण्यतिथि पर प्रो. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामशीष कुशवाहा, मुन्ना चौधरी, विजय राम, श्रीमन पांडेय, इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय, गोविंद खरवार, रामप्रवेश राजभर, दीपक कुमार, ईश्वर चंद, बबलू पाल के अलावा सफाई कर्मियों ने माल्यार्पण कर याद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button