OTHERS

चौसा में प्रीपेड मीटर लगाए जाने का चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन ने किया विरोध 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को चौसा नगर पंचायत के चौसा सेवा मंडल में चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। बैठक का संचालन अधिवक्ता राम लखन पाल (नोटरी)के द्वारा किया गया।

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाए जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद सह अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार की सोची समझी गरीब, किसान और मजदूर के प्रति साजिश है कि गरीबों के घर में बिजली न जले और गरीब अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर रहे। वही कनीय अभियंता विद्युत चौसा के निर्देश पर कंपनी एवं कम्पनी के मिस्त्री द्वारा के मकान मालिकों को धमका कर प्रीपेड मीटर जबरदस्ती लगा दिया जाता है जो खास तौर पर गरीबों के प्रति अन्याय है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं कंपनी का यदि यही रवैया रहा तो नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं आम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, आनंद जी रावत, काजू मिश्रा, रिजवान खान, शैलेश कुशवाहा, गोलु दुबे, दिनेश यादव, अशोक यादव, भोला गोंड़, विशाल कुमार, तेजू खरवार, लाल बाबू बहेलिया, भरत पांडे, सुनील कुमार यादव, जनार्दन नट, पप्पू वर्मा, अरुण कुशवाहा, विनय कुशवाहा, तेज नारायण पाल, जितेंद्र चौरसिया, समीम साईं, दिलबहार चौधरी, विनोद मालाकार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button