POLITICS
चौसा प्रखंड मुख्यालय पर 19 सूत्री मांगो को लेकर मुखिया संघ ने दिया धरना




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अहवाहन पर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश के मुखिया हड़ताल कर कार्य बहिष्कार किए हुए है। जिसके तहत मंगलवार को जिले के चौसा प्रखंड के मुखिया संघ की अध्यक्षा हेमा देवी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती समेत 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यलय पर धरना दिया गया। धरना के अंत में मांगपत्र मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री पंचायती राज मंत्री व मुख्य सचिव के नाम 19 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।
मौके पर जय प्रकाश राय चुन्नी, शमीम अंसारी डिहरी, ममता देवी बनारपुर, सुखराजो देवी सरेंजा, पूनम ओझा पवनी, विनोद नट सिकरौल, अरविंद प्रसाद गुप्ता रामपुर, अमरावती देवी जलीलपुर समेत अनेकों जनप्रतिनिधि शामिल रहे।









