OTHERS

चौसा न.पं. के अखौरीपुर गोला से स्टेशन मार्ग को गढ्ढो से मिली निजात ईंट के टुकड़ों व रॉबिस भर हुआ मरम्मत

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विगत कई वर्षों से चौसा स्टेशन मार्ग की जर्जरता से लोगों का आना जाना मुश्किल था। जहा आये दिन जर्जर सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही थी। जगह-जह उभरे गड्ढों में वाहनें तो दूर पैदल चलना दूभर था। हालांकि, इसकी मरम्मत के लिए आरईओ से लगायत जिला पदाधिकारी तक लोग मिल चुके थे।  मगर, सड़क की मरमत तक नही कराई जा सकी। लोगों की परेशानी को देखते हुए। नगर पंचायत द्वारा सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। जिससे स्टेशन मार्ग के गड्ढों से लोगों को निजात मिल जाएगी।

 

लगभग दो किलोमीटर दूर अखौरीपुर गोला से स्टेशन जाने वाली मार्ग के पहले गढ्ढो में ईंट के टुकड़ों व रॉबिस से भराई कराई जा रही है। नपं के पदाधिकारी ने बताया कि भले ही यह सड़क आरईओ विभाग की है मगर, नगर क्षेत्र में होने के चलते सड़क की दशा से लोग परेशान थे। जनहित को देखते हुए सड़क पर उभरे गढ्ढो में ईंट के टुकड़ों व रॉबिस से भराई कर उसपर रोलर मशीन से बराबर किया जा रहा है। वही, चेयरमैन प्रतिनिधि डा मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन होता है आम जनता को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है, जिसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख और  ग्रामीण कार्य विभाग सचिव से मिलकर सड़क बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन, अभी तक इस सड़क का टेंडर नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री एवं माननीय नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन जी से भी मिलकर जनहित में सड़क को बनाने हेतु ज्ञापन दिया जा चुका है। साथ ही चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा 20 सूत्री की बैठक में भी इस सड़क के विषय में सदन में बात को रखा गया, जहा प्रभारी मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द ही चौसा स्टेशन रोड का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button