चौसा नगर पंचायत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में हर नागरिक करें सहयोग : ईओ
चौसा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का किये निरीक्षण और दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हर नागरिक सहयोग करे तो सम्पूर्ण तौर पर स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। उक्त बातें कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत चौसा शुभम कुमार ने मंगलवार की सुबह साफ-सफाई के निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा।








निरीक्षण के दौरान ईओ ने वार्ड चार, छह, सात, आठ व नौ में चल रहे डोर टू डोर कचरा उठाव व सम्पूर्ण साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों के द्वारा जगह जगह कूड़े का संग्रहण किया गया था उन दुकानों के बाहर कूड़ा न फेंकने की नागरिकों के साथ दुकानदार से भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अपील की गई। वही उन्होंने आर्थिक दंड की भी चेतावनी दी गई। इस दौरान वे खुद झाड़ू उठा सफाई भी की वही, राजकीय बुनियादी विद्यालय बारा मोड़ जाकर दर्जनों से ऊपर फलदार व शोदार पौधारोपण किये। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता व वृक्षो की जरूरतों पर जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि नपं हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूक है। व इसको स्वच्छ बनाने में विभाग लगा हुआ है। लेकिन आम नागरिक को इसके प्रति जागरूक होना पड़ा। मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी मो.अरशद, हैदर नकवी, वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, आनंद रावत, अशोक सिंह, रिजवान खान एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव व अन्य संबंधित सफाई सुपरवाइजर उपस्थित हुए l




