OTHERS

चौसा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बाबा साहब  की चर्चा, बोर्ड ने किया निरस्त

स्टेशन व चुन्नी रोड में सड़क किनारे कुर्सी बनवाने व लाइट लगवाने के प्रस्ताव निरस्त

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को चौसा नगर पंचायत कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति एवं सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत के प्रखंड परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं नगर पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ सुबह में टहलने वाले लोगों के लिए स्टेशन रोड एवं चुन्नी रोड में बैठने के लिए कुर्सी एवं लाइट की व्यवस्था के साथ कनकनारायणपुर खेल मैदान को विकसित कर पार्क के रूप में सुसज्जित करने का चर्चा किया गया। साथ ही अखौरीपुर गोला खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे पार्षदों द्वारा निरस्त किया गया।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि बुडको के प्रबंध निदेशक द्वारा चौसा नगर पंचायत के तीन घाट प्रथम फेज में रानी घाट, बाजार घाट, चौसा मल्लाह टोली घाट को विकसित किया जाएगा। साथ ही नगर पंचायत के रानी घाट के बगल में शवदाहगृह के निर्माण के लिए सरकार को पत्र भेजा जाएगा। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी  प्रेम स्वरूपम ने कहा की सर्व प्रथम बोर्ड में पारित योजनाओ को निविदा करा कार्य को यथाशीघ्र कराया जाय . बैठक में उपमुख्य पार्षद सरिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद रावत, छोटे लाल चौधरी, शैल कुमारी, अंजू कुमारी, नयनतारा देवी, शिला देवी, पुष्पा देवी सही अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button