चौसा झारखंडी शिव मंदिर में चल रहे अखंड हरिकीर्तन का हुआ समापन
बगैर शिव के शरण में गए मनुष्य को मुक्ति नहीं मिलती : डॉ मनोज
न्यूज विजन । बक्सर
चौसा नगर पंचायत अंतर्गत स्थानीय बाजार वार्ड नंबर 7 में झारखंडी शिव मंदिर परिसर में अखंड हरकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह मैं बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए किरण देवी ने कहा कि गांव की चौमुखी विकास के लिए मैं कटिबंध हूं नगर पंचायत के अंतर्गत पहले फेज में सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है। बहुत जल्द लाइट की भी व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही मल्लाह टोली घाट, चौसा बाजार घाट, रानी घाट, नरबतपुर एव महादेव घाट तक बिजली के पोल लगाने की व्यवस्था का सर्वे कराया जा रहा है। डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि बगैर शिव के शरण में गए मनुष्य को मुक्ति नहीं मिल सकती है इसलिए मनुष्य जन्म में जन्मे लोगों को भजन कीर्तन करना चाहिए करने से सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारा का बढ़ावा मिलता है। मौके पर झारखंडी नाथ शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लालजी चौधरी, पार्षद चंदन चौधरी, भरत पांडे, कृष्णा चौधरी, मुन्ना चौधरी, मंगल देव पासवान, कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, श्रीराम चौधरी, बनवारी चौधरी, राधेश्याम चौधरी, संतोष पांडे, आकाश पांडे, हीरालाल चौधरी, हरेराम वर्मा, पप्पू चौरसिया, कृष्ण वर्मा, समीम खान, शंभू चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, रामेश्वर चौहान, हरिशंकर राम, सुदर्शन व्यास, प्रेमचंद चौधरी, नंदलाल पासवान, राजेश चौधरी, लक्ष्मण गुप्ता, विवेक पांडे के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।