26 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के चरित्रवन जेल रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर में श्रीराम युवा प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 26 अक्टूबर को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता मनीष कुमार द्वारा युवाओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए जागरूक किया जायेगा।











इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने बताया कि सेमिनार में युवाओ को मनीष कुमार द्वारा तनाव दूर करते हुए पढ़ाई पर फोकस कैसे किया जाए, युवा अपने व्यक्तिगत जीवन को कैसे सवारें, टाइम मैनेजमेंट के लिए टिप्स, विद्यार्थी जीवन को कैसे सफल बनायें, बेरोजगारी से मुक्ति कैसे पाएं, युवा अपने लक्ष्य और आदर्श कैसे निर्धारित करे , युवाओं के नैतिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास कैसे करें समेत अन्य विषयों पर सेमिनार के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों द्वारा तयारी आरम्भ कर दी गयी है। वही श्री तिवारी ने ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों से आग्रह किया है की ऐसा प्रयास करें कि हर प्रखंड से कम से कम 24 छात्र-छात्राएं मोटिवेशनल सेमिनार में अवश्य भाग ले । प्रत्येक परिजन अपने संपर्क या अपने घर के कक्षा 9 से 12वीं एवं स्नातक के बच्चों को सेमिनार में अवश्य अपने साथ लेकर आए।

