चौथी सोमवारी को ब्रह्मेश्वर नाथ को जलाभिषेक के लिए रामरेखा घाट से जल लेकर कवारिये हुए रवाना




न्यूज विजन । बक्सर
सावन की चौथे सोमवार को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ पर जलार्पण के लिए रविवार को शहर के रामरेखा घाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ी। हर हर महादेव और बोल बम जयघोष से गूंजते तट से उतरायण वाहिनी गंगा का पावन जल लेकर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से कांवर की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही कांवरियों का अलग अलग जत्था ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ स्थान के लिए पैदल प्रस्थान किया। ब्रह्मपुर के अलावा जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत सोखा धाम और विभिन्न गांव के शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए कावरिए रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर रवाना हुए।

ज्ञात हो कि ब्रह्मपुर के बाबा बरमेश्वर नाथ कांवरियों के लिए सावन में सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन जाता है। रामरेखा घाट से गंगा का जल लेने के बाद कांवरिया बक्सर से 35 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 84 पथ होकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भी पहुंचते हैं। शिव भक्तों में शाहाबाद के चारो जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर आदि स्थानों के भी श्रद्धालु शामिल रहते हैं। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान पुलिस चौकी से रामरेखा घाट गंगा तट तक सैकड़ों अस्थाई दुकानें खुल गई है। जहां श्रद्धालुओ के लिए कावर, वस्त्र, नाश्ता समेत पूजा सामग्री की दुकानें लगी हुई थी। वही ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले रास्ते एनएच 922 पर समाज सेवियों और राजनीतिक लोगो द्वारा कावरियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया था। जहां पेयजल, शरबत के अलावा फर्स्ट एड की व्यवस्था और आराम करने की व्यवस्था की गई थी।









