जिले की प्रियांशु ने राष्ट्रीय विद्यालय वुशु प्रतियोगिता में जीता कांस्य
त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नई दिल्ली में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित हुआ प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नई दिल्ली में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में बिहार को कुल तीन पदक प्राप्त हुआ जिसमें बक्सर जिला की प्रियांशु कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रियांशु की इस कामयाबी से जिले के वूशु खिलाडियों में ख़ुशी का माहौल है और खेल जगत से जुड़े एवं अन्य लोग प्रियांशु को बधाई दे रहे है।








जिला वूशु संघ के महासचिव मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में भारत से लगभग 43 टीम और 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। जिसमे प्रियांशु कुमारी अंडर 48 kg में कांस्य पदक प्राप्त किया है प्रियांशु कुमारी पीसी कॉलेज के इटाढ़ी रोड की रहने वाली है। जिसके पिता मनोज रजक पेशे से एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। प्रियांशु पिछले साल हुई पाटलिपुत्र इंदौर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न हुई जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त की थी। प्रियांशु महर्षि श्याम सुंदर दास चक्की बक्सर की 12वीं की छात्रा है।



वही उसे बक्सर लौटने पर संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव राम रतन पाठक, संघ के सदस्य के रूप में राजू कुमार, सागर कुमार और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिलीप कुमार, श्याम रजक, लव शर्मा, सुधीर कुमार, निधि कुमारी, अमीषा कुमारी अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दिए हैं।

