एनएच 922 पर रील बना रहे युवकों को बचाने में पलटी मिर्ची लदी पिकअप




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सोमवार की सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 पर रील बना रहे युवकों को बचाने के प्रयास में एक पिकअप बीच सड़क पर पलट गई। हालाकि इस दुर्घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे मिर्ची लदी एक पिकअप बक्सर से ब्रह्मपुर की तरफ जा रही थी तभी दलसागर से एक किलोमीटर पश्चिम कुछ युवक बिच सड़क पर रील बना रहे थे। चालक युवकों को सड़क से हटाने के लिए हॉर्न बजा रहा था लेकिन रील बनाने में मशगुल युवकों पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा।जिन्हे बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गयी और सड़क पर दूर-दूर तक मिर्च की बोरियां बिखर गई थी। इसके बाद रील बना रहे युवक भाग खड़े हुए। बता दें कि एनएच 922 सहित जिले की अन्य सड़को तथा पुल पुलियो पर इन दिनों रील बनाने वाले युवक कई तरह के स्टंट कर रहे हैं। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो जा रही है। प्रशासन की बेफिक्री से ऐसा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

