OTHERS

चुरामनपुर में बक्सर हॉकी गोल्ड कप का हुआ भव्य आगाज

बक्सर हॉकी के सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें ले रही है हिस्सा

न्यूज विजन। बक्सर
सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित खेल मैदान में सोमवार को बक्सर गोल्ड कप 2026 5A साइड हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर पूरा हॉकी मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। मैच देखने पहुंचे खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

 

आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है। बक्सर हॉकी के सचिव सलमान खान ने बताया कि मेरठ बनाम स्पोर्ट्स क्लब आरा के बीच हुए मैच में स्पोर्ट्स क्लब आरा ने 4–0 से शानदार जीत दर्ज की। मिल्क हॉकी एकेडमी रामपुर बनाम फिरोज हॉकी अकादमी में मिल्क हॉकी एकेडमी रामपुर ने 5–0 से विजय हासिल की। एफसीआई हॉकी क्लब, गोरखपुर बनाम एमके हॉकी अकादमी, पटना के बीच मैच खेला गया। इसमें एफसीआई हॉकी क्लब, गोरखपुर ने 8–1 से एकतरफा जीत दर्ज की।

 

वहीं मानसी फाउंडेशन, मुंबई बनाम स्पोर्ट्स क्लब, मानसी मैच में फाउंडेशन मुंबई ने 5–2 से मुकाबला अपने नाम किया। सचिव सलमान खान ने बताया कि टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग मिलाकर कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन के मौके पर राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button