महीनो से खराब है सती घाट और गोला घाट का हाई मास्ट लाइट
अंधेरा होने से घाट पर असमाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा




न्यूज विजन | बक्सर
शहर के सती घाट और गोला घाट पर लगाये गये चार हाई मास्ट लाइट करीब छह माह से खराब पड़ा है। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह 4 बजे से ही इन दोनों घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ लगने लगती है। वहीं शाम में भी लोग पूजा अर्चना करने के लिए घाट स्थित मंदिरों में आते हैं। गोला घाट पर बनारस के तर्ज पर गंगा आरती भी होती है। घाट का निर्माण नमामि गंगे योजना के तहत कराया गया है। इस वजह से सुबह-शाम लोग टहलने के लिए भी आते हैं। घाट पर अंधेरा रहने के चलते टहने आने वाले परिवारों की संख्या नहीं के बराबर रह गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी इन खराब पड़े हाई मास्ट लाइट को दुरूस्त कराने में उदासीन हैं।
आद्रा स्नान को लेकर घाट पर सुबह में हो रही भीड़
स्थानीय सन्नी भाई झंडे वाला, शिव जी चौरसिया और रमेश कुमार ने कहा कि आद्रा स्नान के लिए सुबह 4 बजे से ही इन दोनों घाटों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जा रही है। एक सप्ताह बाद सावन का पवित्र माह शुरू होने वाला है। रामरेखा घाट के बाद इन दोनों घाटों पर कांवरियों की खासी भीड़ होती है। रविवार को गंगा स्नान करने के बाद कांवरिया बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम को रवाना होते हैं। ऐसे में इस लाइट को नहीं बनवाया गया तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नीरज सिंह, मुखिया ने बताया कि छह माह पहले इन चारों लाइटों को बनवाया गया था, लेकिन दस दिन भी नहीं चला। इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि से किया गया पर आज तक दुरूस्त नहीं कराया गया। प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग इन दोनों घाटों पर कम आ रहे हैं।








पार्षद प्रतिनिधि ने कहा-आवेदन देने के बाद भी नहीं बनवया जा रहा लाइट
वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि सह गोला घाट गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विजय राजभर ने कहा कि समिति के संस्थापक सह सचिव सतीश श्रीवास्तव ने हाई मास्ट लाइट को दुरूस्त कराने, घाट की सफाई, अवैध कब्जा हटवाने, नये घाट का सौंदर्यीकरण, पुराने घाट का जीर्णोद्धार समेत अन्य समस्याओं को लेकर 19 जून 2023 को वार्ड पार्षद को आवेदन दिया गया है। आवेदन की प्रतिलिपि सदर एसडीओ, नगर पारिषद की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद को उपलब्ध कराया गया था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में भी इसे दुरूस्त नहीं कराया गया था। सावन माह शुरू होने से पूर्व चारों हाई मास्ट लाइट दुरूस्त कराने व अन्य कमियों को दूर नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।

