चाचा के कहने पर आटा पहुंचाने घर गए अधेड़ को भतीजे ने कुदाल से काट डाला
सिमरी थाना क्षेत्र के सिहनपुरा गांव में गुरुवार को सुबह हुई वारदात, चाचा भतीजा में पहले से जमीन का है विवाद




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डूमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा गांव में बृहस्पतिवार की सुबह भतीजे ने अपने चाचा के खेत जोतने वाले 55 वर्षीय किसान की कुदाल से मारकर हत्या कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवार में चीत्कार मच गई। वही मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी हरेराम चौधरी पिता स्व. रामाशंकर चौधरी सुबह में गेंहू पिसाने बड़का सिघनपुरा गांव गए थे। इसी दौरान उसी गांव के बच्चा ओझा मिल गए उन्होंने कहा कि हरेराम इस आटा की बोरी को मेरे घर पहुंचा दो। जैसे ही वह घर पहुंचा मुन्ना ओझा पिता श्रद्धानंद ओझा ने हरेराम पर कुदाल से हमला कर दिया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों कि मानें तो बच्चा ओझा की जमीन की खेतों की जोताई और बुआई हरेराम करता था। वहीं कुछ जमीन हरेराम ने बच्चा ओझा खरीद लिया। जिसका मुन्ना विरोध करता था। वो बच्चा ओझा से बार-बार कहता था कि आपने गलत बेच दिया है। अभी बटवारा हुआ नही है तो आपने रजिस्ट्री कैसे कर दिया। गुरूवार को बच्चा बक्सर से गांव आए थे। उसी दौरान हरेराम को आटा लेकर घर भेजा। बच्चा ओझा व मुन्ना ओझा एक ही आंगन में रहते है। हरेराम को आंगन में देख मुन्ना ओझा आग-बबुला हो गया। उसे कुदाल से हरेराम पर वार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। उसके बाद मुन्ना ने स्वयं सिमरी पुलिस को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमन कुमार ने मुन्ना ओझा को हिरासत में ले लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त समान को जब्त कर थाने ले गई।









