OTHERS

चलंत लोक अदालत में कुल 179 मामलों का किया गया निष्पादन, 27 को नवानगर और 28 जून को ब्रह्मपुर में लगेगा अदालत

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में होनेवाले चलंत लोक अदालत में कुल 179 मामलों का निष्पादन किया गया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार ने बताया कि देश भर की अदालतों में आज लाखों मामले लंबित हैं। इनका निराकरण जल्द से जल्द हो इसके लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बक्सर जिले के चयनित स्थानों पर 26 जून से 28 जून तक मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमे आम लोग अधिक से अधिक मोबाइल लोक अदालत में पहुंचकर विवादों का निपटारा करा सकें। इसके लिए एक मोबाइल वैन गांव-गांव दस्तक दे रही है। बक्सर में लोक अदालतों के जरिए विवादों का निपटारा किया जा रहा है।

 

 

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को  नगर भवन में बक्सर, इटाढी, राजपुर और चौसा प्रखंड के सुलहनिए वादों का निष्पादन कराया गया।  जिससे   लोग अपनी  बिजली, टेलीफोन, बैंक, इन्शुरन्स इत्यादि सुलहनीय  वादों का निष्पादन मोबाइल लोक अदालत  के केंद्र पर  किया गयाl वही गुरुवार 27 जून को डुमरांव, चौगाई, केसठ और नवानगर प्रखण्ड के मामले नवानगर प्रखण्ड कार्यालय या प्रखंड संसाधन केंद्र पर किया जाएगा।  28 जून को ब्रह्मपुर, चक्की और सिमरी प्रखंड के मामले का निष्पादन ब्रह्मपुर प्रखंड के सभागार कक्ष में  किया जाएगा।  लोक अदालत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन लोगों को जागरूक करेगी। इसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में पूर्व  प्रधान न्यायाधीश, (कुटुंब न्यायालय) बलराम सिंह न्यायिक पदाधिकारी के रूप में, रुखसाना बेगम, अधिवक्ता के रूप में और प्रभाकर मिश्रा समाज सेवक के तौर पर कार्य करेंगे। दिनभर चले इस चलंत लोक अदालत ने दाखिल खारिज के 118 मामले, भू मापी वाद के तीन मामले, अग्निकांड के 07 मामले एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के कुल 50 मामले, न्यायालय में लंबित आपराधिक  सुलहनिये के एक सहित कुल 179 मामलों का निष्पादन हुआ।

 

चलंत लोक अदालत के न्यायिक पदाधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि यह लोक अदालत अगले दो दिनों तक आपके जिले में कार्य करेगी जिसमें उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि आप अपने क्षेत्र के बिजली से संबंधित सभी तरह के सुलहनीय वाद को लेकर हमारे समक्ष आ सकते हैं। साथ ही इंश्योरेंस, बैंक ऋण, आदि के मामले को सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए आप मोबाइल लोक अदालत के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मौके पर कार्यालय कर्मी संजीव कुमार, सुनील कुमार,  पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी सुंदरम कुमार, अविनाश श्रीवास्तव, मौजूद रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button