चक्की प्रखंड के अरक गॉव जन संवाद के दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को डीडीसी ने दी विस्तृत जानकारी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बुधवार को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चक्की प्रखण्ड अंतर्गत अरक में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद के दौरान उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना विचारों/अनुभव को डीडीसी के समक्ष साझा किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमे मनरेगा अंतर्गत उषा देवी को बकरी शेड निर्माण कार्य हेतु डमी चाबी एवं कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत शफीना परवीन, अंजनी कुमार एवं लवली कुमार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
चक्की प्रखण्ड के अरक में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 80 आवेदन/सुझाव प्राप्त हुए। जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी।









