गोस्वामी समाज को एकजुट करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरी




न्यूज़।विज़न । बक्सर
गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनता दल यू के प्रदेश महासचिव मनोरंजन गिरि ने जिले में गोस्वामी संवाद यात्रा के दौरान विभिन्न गांव का दौरा करने के दौरान समाज के लोगों को संगठित करने एवं एकता के सूत्र में बने रहने लिए प्रेरित किया ।






सोमवार को गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरि जिले के चंदा, गुलरिया मठिया, दीया मठ, रामपुर रामसर, छतनवार मठिया, हरखाही मठिया, हथेलीपुर, डुमराव इत्यादि गांवों में घूम-घूम कर समाज के लोगों को संगठित करने एवं एकता के सूत्र में बने रहने लिए प्रेरित किया । गोस्वामी समाज को राजनीतिक एवं शिक्षण क्षेत्र में जागरूक होने का भी लोगों ने अपील किया। साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगो को बताया। जगह जगह पर ग्रामीण लोगो ने अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। गुलरिया मठिया में सड़क निर्माण में विभाग द्वारा देरी करने पर डीडीसी से बात भी किए। दौरा कार्यक्रम में प्रो शिवाजी गोस्वामी, कमला गिरि, वीरेंद्र भारती, शिव पारस भारती, धीरज गिरि, रंजन गिरि, बबन गिरि, संजय गोस्वामी, गोल्डन गिरि, राजेंद्र गिरि,धनेश गिरि, अंग्रहित गो, गिरिजा गो, वीरेंद्र गिरि,सहित अनेक लोग शामिल थे।



