घर में सो रही माँ और पांच वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से काट हत्या, पुलिस कर रही है जांच
घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बालापुर गॉव की, पति दूध की गाड़ी लेकर गया था आरा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाललापुर गॉव में घर के अंदर कमरे में सो रही माँ बेटी की धारदार हथियार से मार हत्या कर दी गयी है। महिला का पति दूध की गाडी लेकर आरा गया हुआ था इसी दौरान हत्या हुयी है। एसपी मनीष कुमार घटना स्थल पहुंच पूछताछ कर पूरी जानकारी ली है।








घटना के सम्बन्ध में मृत महिला के ससुर लाला यादव ने बताया की रात में पूरा परिवार सो रहा था इसी दौरान कोई घर में घुसकर हमारी बहु 29 वर्षीय अनीता देवी और नतिनी 5 वर्षीय सोनी कुमारी की धारदार हथियार से सर और चेहरा पर वार कर हत्या कर दिया है। वही उन्होंने बताया की मेरा बेटा बबलु यादव दूध की गाड़ी चलाता है जो रोजाना की तरह गाडी लेकर आरा गया हुआ था। इसी दौरान बगल के कमरों में सो रहे पुत्रों को आभास हुआ की कोई घर में घुसा हुआ है। जगकर देखा तो कोई नहीं दिखाई दिया वही उसने अनीता देवी के कमरे में नहीं देखा और जाकर सो गए। सुबह घटना का पता चला पूरा परिवार दहाड़ मारकर विलाप कर रहा है. घटना के बाद पुरे गॉव में मातम पसरा हुआ है।
वही मौके पर पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया हत्या की नियत से ही अपराधी पहुंचे हुए थे। महिला और बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या हुयी है। मौके से अपराधियों की एक जोड़ी चप्पल बरामद हुआ है। जांच के लिए एफएसएल की टीम और इस्क्वायड डॉग को बुलाया गया है। आने के बाद जांच से स्पष्ट होगा। हत्यारा जो भी होगा बहुत जल्द गिरफ्त में होगा।




